Saif Ali Khan praises Anushka Sharma & Virat on Kareena Kapoor's What Women Want Show| FilmiBeat

2020-02-14 316

Saif Ali Khan praises Anushka Sharma & Virat Kohli on Kareena Kapoor's Show. Saif Ali Khan, who was last seen Jawaani Jaaneman, recently appeared on his actor-wife Kareena Kapoor Khan’s radio show 104.8 Ishq What Women Want. On the show, Kareena asked really tricky questions to which Saif responded with the ease he is known for. When asked to name a couple, who are acing marriage Saif said I like Virat and Anushka. I think they are a really balanced couple.

करीना कपूर खान का चैट शो वॉट वीमेन वॉन्ट लोगों को खूब पसंद आ रहा है...इस शो में करीना अपने मेहमानों से मजेदार सवाल कर उनके दिल का हाल पता कर ही लेती हैं...इतना ही नहीं शो में आए उनके मेहमान भी मजाक-मजाक में कुछ ऐसे खुलासे कर बैठते हैं जिसकी कल्पना शायद ही किसी न की हो...इन्हीं सब के बीच एक बार फिर करीना कपूर के इस शो में उनके पति सैफ अली खान शामिल हुए....इस शो पर बॉलीवुड के रॉयल कपल ने कई मुद्दों पर बात की...शो के दौरान करीना ने सैफ से कुछ ऐसे सवाल पूछे जिसका जवाब देकर सैफ अली खान सुर्खियों में छा गए...इतना ही नहीं सैफ ने करीना के सवाल का जवाब देते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली और उनकी वाइफ एक्सट्रेस अनुष्का शर्मा का जिक्र किया...

#ViratKohli #AnushkaSharma #KareenaKapoorKhan